अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम
प्रिय मित्रों
दिनांक 2/1/2022 को अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम ग्राम सुरार,नारायणपुर, प्रखंड नवीनगर ,जिला औरंगाबाद में आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में कुल 60 कंबल का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन में 10,000 रुपए की लागत थी जिसमे 9000 रुपए जय प्रकाश जी( डॉ राकेश कुमार रंजन के मित्र) और उनके मित्रों द्वारा इक्कठा किया गया और 1000 रुपए डॉ अरुणिका द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में जय प्रकाश जी व उनके मित्र विकास जी, सुमित जी, शशिभूषण जी, रंजन जी और अभिनव जी की सहभागिता रही।