अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान’ के सदस्यों द्वारा ‘CRACK JEE/NEET’ के ‘Target 20-20’ के छात्रों को प्रेरित करने हेतु ‘बातचीत सत्र’ का आयोजन किया गया।

प्रिय मित्रों,
दिनांक 04/07/2022 को ‘अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान’ के सदस्यों द्वारा ‘CRACK JEE/NEET’ के ‘Target 20-20’ के छात्रों को प्रेरित करने हेतु ‘बातचीत सत्र’ का आयोजन किया गया। इसमे डॉ राकेश झा, डॉ अनंत पराशर, डॉ प्रेम कुमार, डॉ राजीव झा, डॉ अमित कृष्णा, डॉ विनीत गौतम, डॉ राहुल राज, ई. नीरज कुमार तथा संस्थान के मुखिया ई. विनय रंजन की सक्रिय भागीदारी रही। इनलोगों ने छात्रों से अब तक के अपने सफर का अनुभव साझा किया तथा उनकी मुश्किलों को भी जानकर उनको महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सत्र के अंत मे छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं तथा ऐसे सत्र नियमित अंतराल पर करने का संकल्प लिया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *