अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान के द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम
प्रिय मित्रों
दिनांक 27/12/2021 को अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान के द्वारा पौधा वितरण का कार्यक्रम ग्राम अभुवार , प्रखंड किशनपुर ,जिला सुपौल में आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में कुल 165 पौधों का वितरण किया गया जिसमें 140 आम, 15 नींबू , 10 बेल के पौधे थे। इस कार्यक्रम के आयोजन में 10150 रुपए का खर्च आया जिसमे डॉ अभिनव व डॉ अरुणिका की तरफ से 5000 रुपए एवं डॉ दानिश व डॉ सना की तरफ से 3000 रुपए सहयोग राशि के रूप में दिया गया। बचे हुए पैसे अक्षय संजीवनी के कोष से दिए गए।
कार्यक्रम का आयोजन सुनील कुमार झा और फेकन झा (स्थानीय कार्यकता) द्वारा किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!