चूड़ाकर्म एवं उपनयन संस्कार में अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान की तरफ से सुपौल जिले के अभूर ग्राम में 225 वृक्षों को वितरण किया गया।
हमारे हिंदू धर्म में छोटे बच्चों का चूड़ाकर्म संस्कार और उपनयन संस्कार की प्रथा कई सौ वर्षों से चली आ रही है। इसी उपलक्ष्य में 11-05-2022 को कुछ बच्चों के चूड़ाकर्म एवं उपनयन संस्कार में अक्षय संजीवनी सेवा संस्थान की तरफ से सुपौल जिले के अभूर ग्राम में 225 वृक्षों को वितरण किया गया, जिसमे चीकू और नींबू के पेड़ थे। इस कार्यकम को सफल बनाने में राजेश कुमार झा जी का बहुत योगदान रहा।
Dear friends,
In our Hindu religion, there is an auspicious occasion of tonsure ceremony (चुड़ाकर्म और उपनयन) which is being performed since ages. On this occasion on 11/05/2022 Akshay sanjeevani seva sansthan offered 225 plants to kids in abhur village of supaul district , which included cheeku and lemon trees. This program was organised in a very well oriented manner due to immense support of mr rakesh kumar jha
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!